बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में एक सड़क हादसे में किसान की मौत (Farmer Died In Road Accident In Begusarai) हो गई. बताया जाता है कि सुबह के समय घर से निकलकर सड़क पार करने के दौरान किसान अज्ञात ट्रक की चपेट में आ गया है. घटना जिले के छौराही थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के समीप की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छौडाही पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को समाप्त कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट
मृतक व्यक्ति की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के रहने वाले गेनो महतो के 55 वर्षीय पुत्र महेंद्र महतो के रूप में की गई है. पेशे से महेंद्र महतो किसान था. परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह महेंद्र महतो अपने घर के सामने सड़क पार कर शौच करने जा रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक रौंदते हुए फरार हो गया. महेंद्र महतो की मौके पर ही मौत हो गई.