बेगूसराय: जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान खरीदी गांव निवासी मनोज कुमार राय के रुप में हुई है.
बेगूसराय में वज्रपात से एक किसान की मौत
किसान घर वापस नहीं आया तो उनके परिजन उनको खोजते हुए खेत तक पहुंचे. जहां उन्होंने किसान को मृत पाया. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा.
खेत में मृत पड़ा हुआ था किसान
बताया जाता है कि देर शाम जब किसान घर वापस नहीं आया तो उनके परिजन उनको खोजते हुए खेत तक पहुंचे. जहां उन्होंने किसान को मृत पाया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत से घर के अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा देने के लिए उचित कदम उठाया जाएगा.