बेगूसराय(तेघड़ा): जिले के दियारा इलाके में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा की है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
बेगूसराय: वज्रपात की चपेट में आने से किसान की खेत में हुई मौत - वज्रपात
शनिवार की शाम बाघमारा गांव निवासी 45 वर्षीय किसान श्रीकांत सिंह की वज्रपता से मौत हो गई. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर दियारा की है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम बाघमारा गांव निवासी 45 वर्षीय किसान श्रीकांत सिंह मवेशी लेकर मधुरापुर दियारा गए थे. जहां देर शाम वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन लगातार उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
सरकार और मौसम विभाग के द्वारा दी जा रही चेतावनी
वहीं रविवार की सुबह श्रीकांत का शव खेत से बरामद हुआ. मृतक का मोबाइल भी शव के पास क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि शनिवार की शाम ठनका की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. परिजन शव को लेकर तेघड़ा थाना पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं सरकार और मौसम विभाग के द्वारा बार बार चेतावनी के बाबजूद भी लोग वज्रपात की चपेट में आकर मौत के शिकार हो रहे हैं.