बेगूसराय:गुरूवार कोबेगूसराय (crime In Begusarai) में लापता युवक की हत्या की आशंका के बाद परिजवों ने तेघड़ा बरौनी पथ जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र का है, जहां शोकहारा-1 निवासी आसमा खातून के पुत्र खुददूस लापता है. युवक की मां ने आरोप लगाया है कि निपानिया गांव के रहने वाले चुन्नू सिंह उनके पुत्र को बुलाकर ले गया था, जिसके बाद से ही वो वापस अपने घर नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में सरेआम फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, CCTV में दिखे सभी अपराधी
मामला पुरानी रंजीश का:लापता युवक की मां आसमा खातून के मुताबिक 6 महीने पहले भी चुन्नू सिंह की बहस खुददूस से हुई थी. जिसके बाद से ही चुन्नू सिंह उससे बदला लेने की फिराक में था. उनकी मां ने बताया कि उसके बेटे के अलावा निपानिया गांव निवासी राकेश कुमार को भी चुन्नू सिंह लेकर गया था. जिसके बाद राकेश कुमार ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.