बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फर्जी शिक्षकों की नियुक्त मामले में DEO पर कसा नकेल, कई और पर भी गिरेगी गाज - DEO

फर्जी नियुक्ति मामले में विजिलेंस ने शिक्षा विभाग पर शिकंजा शुरू कर दिया है. विजिलेंस द्वारा नाव कोठी थाने में एक फर्जी शिक्षक और वर्ष 2015 में तत्कालीन डीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.

फर्जी शिक्षक

By

Published : Feb 2, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Feb 2, 2019, 2:18 PM IST

बेगूसरायः जिले में टीचर्स नियुक्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. विजिलेंस शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीईओ पर शिकंजा कसा है. इस कार्रवाई के बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूत्रों का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल करने के मामले में कई अधिकारी जांच के घेरे में आ सकते हैं.

बता दें कि पूरे जिले में लगभग एक हजार शिक्षक फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्रों के जरिए शिक्षक बन बैठे हैं. जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस मामले में निगरानी विभाग ने पांच दर्जन से अधिक शिक्षकों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज करवाया था.

इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने 2015 के तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक अरुण पासवान पर नाव कोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है. अरुण पासवान पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी डिग्री के आधार पर तत्कालीन डीईओ की मिलीभगत से शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी पाई थी.

मामले की जानकारी देते डीएसपी कुंदन सिंह

स्थानीय डीएसपी कुंदन सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा मामला है जिसमें संबंधित दोषी लोगों पर बारी-बारी से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे विजिलेंस की जांच आगे बढ़ रही है. वैसे-वैसे इसमें वरीय अधिकारियों के भी नाम सामने आ रहे है. अरुण पासवान पर हुई कार्रवाई से साफ हो गया है कि अब निगरानी विभाग ने मामले की गंभीरता को लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 2, 2019, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details