बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कार्यपालक सहायकों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी, थाली पीटकर जताया विरोध

कार्यपालक सहायकों ने हड़ताल के दौरान अपना विरोध प्रदर्शित करने का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है. उन्होंने घंटों थाली पीट कर अपना विरोध जताया. साथ ही सरकार से स्थाई करने की मांग की.

executive assistants strike in begusarai
executive assistants strike in begusarai

By

Published : Mar 19, 2021, 7:27 AM IST

बेगूसराय: कार्यपालक सहायकों का अनिश्चित कालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और घंटों थाली पीट कर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यपालक सहायकों की हड़ताल के समर्थन में कई दलों के नेता उतरे.

executive assistants strike in begusarai

इन्हें भी पढ़ें: SP से न्याय की गुहार, आखिर कब मिलेगा मीनाक्षी को न्याय?

इस दौरान नेताओं ने कार्यपालक सहायकों की मांगों को जायज ठहराया. वहीं सरकार की जमकर खिंचाई की. कार्यपालक सहायकों ने सरकार के कई फैसले पर एतराज जताया.

करवाते रहेंगे विरोध दर्ज

कार्यपालक सहायकों का कहना था कि वे सरकार की गीदर भभकियों से हड़ताल तोड़नें वाले नहीं हैं. हमारी मांगें जायज हैं. इस पर अपना विरोध दर्ज करवाते रहेंगे.

इन्हें भी पढ़ें: समय पर केस डायरी जमा नहीं करने वाले अनुसंधानकर्ता पर कोर्ट सख्त, शो कॉज नोटिस

स्थाई करने की मांग

इस मौके पर कार्यपालक सहायक संघ के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि वे बेल्ट्रॉन के अधीन काम नहीं करेंगे. सरकार उनको स्थाई करे. वहीं इस आन्दोलन में कई विभागों में कार्यरत सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यपालक सहायकों ने हिस्सा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details