बेगूसराय: 'लोहे के पेड़ हरे होंगे, तू गान प्रेम का गाता चल...नम होगी यह मिट्टी ज़रूर, आंसू के कण बरसाता चल...' हिंदी दिवस पर आइये आज हम आपको ले चलते है, वो गांव जहां दिनकर का बचपन बीता था.
'दिनकर' की कविताएं हिंदी के पाठकों के बीच खासी लोकप्रिय हैं और बहुत ही सहज रूप से पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. 'दिनकर' हिंदी के उन रचनाकारों में से हैं, जिनकी कलम से 'परशुराम की प्रतीक्षा' के रूप में अंगारे भी फूटे और 'उर्वशी' के रूप में प्रेम की धारा भी बही.
बेगूसराय से ईटीवी भारत के लिए आशीष की रिपोर्ट दिनकर की कविताएं यहां कण-कण में हैं
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की भूमिका को हिंदी साहित्य के इतिहास में भुलाया नहीं जा सकता. इस अवसर पर ईटीवी भारत की टीम ने उनके गांव का दौरा किया. जहां यह साफ देखने को मिला कि उनकी कविताओं से लोगों ने उन्हें अब भी संजों कर रखा है.
हिंदी के विकास में दिनकर का अतुलनीय योगदान
हिंदी के विकास के लिए रामधारी सिंह दिनकर का अतुलनीय योगदान है. छोटे से गांव में पले बढ़े रामधारी सिंह दिनकर का राष्ट्रकवि तक का सफर काफी रोचक और ज्ञान वर्धक है. राष्ट्रकवि दिनकर से जुड़ी यादों को सहेजने के लिए सिमरिया गांव के लोगों ने अनोखा उपाय ईजाद किया है.
सभी भवनों पर है दिनकर का नाम
इसके तहत सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर दिनकर जी द्वारा लिखित रचनाएं और कविताएं उकेरी गई हैं और जैसे ही आप गांव में प्रवेश करेंगे उनकी कविताओं को पढ़कर आप रोमांचित हो उठेंगे और सिर्फ एक ही सवाल उठेगा क्या आखिर इस छोटे से गांव से राष्ट्रकवि दिनकर जैसे भारत के लाल कैसे पैदा हुए.
विद्यालय की दीवार पर लिखी गई कविताएं दिनकर को आत्मसात किए हुए हैं यहां के प्राचार्य
ईटीवी भारत की टीम ने रामधारी सिंह दिनकर उच्च विद्यालय सिमरिया के प्रधानाचार्य से खास बातचीत की प्राचार्य के साथ वो दिनकर की कविता का गायन करने वाले कवि भी हैं. उन्होंने बताया कि गांव के लोग और सभी शिक्षक रामधारी सिंह दिनकर की कविताओं को आत्मसात कर चुके हैं और जीवन के हर डगर पर दिनकर की कविताएं प्रासंगिक दिखती हैं.