बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महादलित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की पहल, 3 बेरोजगारों ने किया शिक्षा उन्नयन केंद्र की स्थापना - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा उन्नयन केंद्र की स्थापना 3 शिक्षक बेरोजगारों ने की है. जिसका उद्घाटन बुधवार को भाजपा उत्तरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा ने किया.

unnayan Center in begusarai
unnayan Center in begusarai

By

Published : Mar 4, 2021, 6:00 PM IST

बेगूसराय: बलिया प्रखंड क्षेत्र के पोखड़िया पंचायत अंतर्गत वार्ड 1 महादलित बस्ती मंझनपुर बोदी में शिक्षा उन्नयन केंद्र की स्थापना की गई है. इसकी स्थापना 3 शिक्षक बेरोजगारों ने मिलकर की है. बुधवार को भाजपा उत्तरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा ने इसका उद्घाटन किया.

3 बेरोजगार शिक्षकों ने की शिक्षा उन्नयन केंद्र की स्थापना

यह भी पढ़ें-1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

इस केंद्र की स्थापना मंझनपुर बोदी के भगवती स्थान के प्रांगण में किया गया है. इस केंद्र की स्थापना का मूल उद्देश्य महादलित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना है. इस केंद्र के संचालन में रसायन विज्ञान प्रतिष्ठा के छात्र सोनू कुमार सिंह एवं दसवीं पास विनोद कुमार का भी सहयोग मिल रहा है.- मुरारी कुमार सिंह, संस्थापक,शिक्षा उन्नयन केंद्र

3 बेरोजगार शिक्षकों ने की स्थापना
केंद्र के संस्थापक एमए पास हैं. ये तीनों युवा बेरोजगार हैं. जिन्होंने शिक्षा से वंचित महादलित बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. इस केंद्र का संचालन सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजे तक होता है. वर्तमान में इस केंद्र में 40 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते हैं. जो बच्चे प्रथम वर्ग से लेकर दसवीं तक के छात्र हैं. इस केंद्र का नामकरण स्वर्गीय बाबू वासुदेव सिंह शिक्षा उन्नयन केंद्र रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details