बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर (Action Against Encroachers in Begusarai) चला है. यह कारवाई बछवारा थाना क्षेत्र के रानीटोल दियारा में की गई. जहां प्रशासन की टीम पुलिस दलबल के साथ पहुंची और करीब 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान 40 से अधिक झोपड़ीनुमा मकान बुलडोजर से तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान तेघड़ा के एसडीओ राजेश कुमार मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें:रोहतास में अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ पर सजी दुकानों पर चला बुलडोजर
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग: कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि, कार्रवाई को बिना किसी विरोध के पूरा कर लिया गया. इस दौरान 40 से अधिक मकानों को तोड़ा गया. जिनमें से ज्यादातर झोपड़ीनुमा मकान और दलान थे. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी.