बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: हाईकोर्ट के आदेश पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 9 बीघा जमीन कराया अतिक्रमण मुक्त - एसडीओ राजेश कुमार

बेगूसराय में अतिक्रमणकारियों (Encroachment In Begusarai) के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान 40 से अधिक मकानों को तोड़ा गया और करीब 9 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बेगूसराय में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर
बेगूसराय में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Jun 13, 2022, 4:32 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में हाईकोर्ट के दिशा निर्देश पर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर (Action Against Encroachers in Begusarai) चला है. यह कारवाई बछवारा थाना क्षेत्र के रानीटोल दियारा में की गई. जहां प्रशासन की टीम पुलिस दलबल के साथ पहुंची और करीब 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान 40 से अधिक झोपड़ीनुमा मकान बुलडोजर से तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान तेघड़ा के एसडीओ राजेश कुमार मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें:रोहतास में अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथ पर सजी दुकानों पर चला बुलडोजर

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग: कार्रवाई करने पहुंची प्रशासन की टीम को देखते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. हालांकि, कार्रवाई को बिना किसी विरोध के पूरा कर लिया गया. इस दौरान 40 से अधिक मकानों को तोड़ा गया. जिनमें से ज्यादातर झोपड़ीनुमा मकान और दलान थे. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद थी.


"राम रतन राम और अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला हाईकोर्ट में दायर किया गया था. सीडब्ल्यूजेसी ने 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश पारित किया. इस मामले में अवमानना वाद भी दायर किया गया था. उसी की कंप्लायंस में रानीपुर टोल में यह कारवाई की गई. इस दौरान तकरीबन 40 कच्चे मकान और दलान को हटाया गया"-राजेश कुमार, एसडीओ, तेघड़ा

हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई:जानकारी के अनुसार अतिक्रमणविरोधी यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर किया गया. इस मामले को लेकर राम रतन राम और अन्य लोगों के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर किया गया था. इसी सिलसिले में सीडब्ल्यूजेसी ने 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश पारित किया था. दरअसल, यह जमीन राम रतन राम और महादलित परिवार के बीच बंदोबस्त किया गया था. जिस पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया. आदेश के मद्देनजर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें:बगहा में चला बुलडोजर, पुलिस लाइन से हटा अतिक्रमण, 140 घर तोड़े गये

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details