बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में आयोजित नियोजन मेले में 150 युवतियों को मिला रोजगार

ये पहला ऐसा मौका था जब लड़कियों के लिए इस तरह के नियोजन मेला का आयोजन किया गया.

By

Published : Mar 17, 2019, 5:43 PM IST

बेगूसराय: जिला स्थित श्रीकृष्ण महिला कॉलेज में लड़कियों को रोजगार से जोड़ने के लिए नियोजन मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में काफी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया. मेले में इनफोसिस और विप्रो कंपनी द्वारा लगभग 150 युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. रोजगार पाकर लड़कियों में काफी खुशी देखने को मिली.

मेले में चयन प्रक्रिया के माध्यम से युवतियों का चयन हुआ. इसके लिए छात्राओं ने कठिन इंटरव्यू दिया. जिसके बाद सफल युवतियों को सेलेक्ट किया गया. इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने लड़कियों को उनके स्किल के अनुसार कॉल सेंटर और एच आर में नौकरी उपलब्ध कराई.

जानकारी देती प्रिंसिपल व छात्राएं

छात्राओं में देखने को मिली खुशी
ये पहला ऐसा मौका था जब लड़कियों के लिए इस तरह के नियोजन मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान लड़कियों में काफी खुशी देखने को मिली. बेगूसराय और समस्तीपुर जिला के लिए आयोजित इस नियोजन मेला से लड़कियों को रोजगार की उम्मीद जगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details