बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Job Opportunities: मैट्रिक और इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 9 जून को लगेगा रोजगार मेला - बेगूसराय में रोजगार

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. अब मैट्रिक और इंटर पास युवा भी बेहतर जॉब हासिल कर सकते हैं. इसके बेगूसराय में आगामी 9 जून को रोजगार मेला लगने जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसराय में रोजगार मेला
बेगूसराय में रोजगार मेला

By

Published : Jun 8, 2023, 12:45 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा शहर के आईटीआई संयुक्त श्रम भवन कैंपस में 9 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें आप सुबह 10:30 बजे से शाम तक शामिल हो सकते हैं. रोजगार मेले में 40 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

पढ़ें-Job Opportunities: मेडिकल फील्ड में काम करने वालों के लिए सुनहरा मौका, जाॅब कैंप के दौरान कई पदों पर होगी बहाली

मैट्रिक और इंटर पास युवा ले सकते हैं भाग: बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी श्वेता वशिष्ट ने बताया कि निजी क्षेत्र की कंपनी नव भारत फर्टिलाईजर्स लिमिटेड इसमें भाग ले रही है . इसके द्वारा 40 पदों पर सेल्स ट्रेनी के पद पर बहाली के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें मैट्रिक या इंटर पास बेरोजगारों को 8 हजार से लेकर 12 हजार तक की सैलरी सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं बिहार में ही काम करने का मौका मिलेगा.

"निजी क्षेत्र की कंपनी नव भारत फर्टिलाईजर्स लिमिटेड इसमें भाग ले रही है . इसके द्वारा 40 पदों पर सेल्स ट्रेनी के पद पर बहाली के लिए कैंप का आयोजन होगा. इसमें मैट्रिक या इंटर पास बेरोजगारों को 8 हजार से लेकर 12 हजार तक की सैलरी सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी." -श्वेता वशिष्ट, जिला नियोजन पदाधिकारी, बेगूसराय

युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य: वहीं इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर विजिट कर खुद से या इस नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. जिला नियोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं.

"इच्छुक अभ्यर्थी एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर विजिट कर खुद से या इस नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य प्रमाणपत्र के साथ जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं."- पंकज कुमार, यंग प्रोफेशनल अधिकारी, नियोजन कार्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details