बेगूसराय:जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उक्त मामले में परिजन जहां पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस के अनुसार अमोल कुमार की मौत करंट लगने से हुई है. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर की है. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही सहित बदसलूकी का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
बेगूसराय: बिजली मिस्त्री की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बेगूसराय में मामूली विवाद को लेकर एक बिजली मिस्त्री की हत्या कर दी गई. जबकि पुलिस की ओर से इसे करंट लगने से हुई मौत बताया जा रहा है.
बिजली मिस्त्री की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक तेघरा थाना क्षेत्र के गौड़ा मुशहरी निवासी अमोल कुमार कई सालों से बिजली मिस्त्री का काम करता था. परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को गांव के ही बिजली मिस्त्री गुड्डू कुमार, अमोल कुमार को बुलाकर एक घर में काम करने के लिए ले गए. पूरे दिन अमोल कुमार से काम करवाने के बाद शाम में गुड्डू कुमार और बमबम सिंह ने अमोल कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. साथ ही साथ हत्या के बाद सबूत को छुपाने के लिए अमोल कुमार के शव को भी लापता करने की कोशिश की. लेकिन कानों-कान इस बात की खबर परिजनों को हो गई. इसके बाद आरोपी गुड्डू कुमार के शव को एक निजी नर्सिंग होम के सामने फेंककर फरार हो गए.
छानबीन में जुटी पुलिस
परिजनों के अनुसार गुड्डू कुमार और अमोल कुमार में तकरीबन एक साल पहले काम करने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद गुड्डू ने अमोल को जान से मारने की धमकी भी दी थी. वहीं, मंगलवार को बिजली मिस्त्री की ओर से अमोल की हत्या कर दी गई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह थाने में इसकी शिकायत लेकर पहुंचे तो थे तेघड़ा पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी की. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर अमोल की हत्या की गई या फिर करंट लगने से उसकी मौत हुई है.