बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA की 'तिकड़ी' ने बेगूसराय में प्रचार के अंतिम दिन भरी हुंकार, गिरिराज के लिए जनता से गुहार

बिहार में एनडीए की तिकड़ी यानी कि सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और रामविलास पासवान तीनों ने मिलकर गिरिराज सिंह के लिए बेगूसराय में हुंकार भरी.

election-rally-of-nda-in-begusarai

By

Published : Apr 27, 2019, 3:22 PM IST

बेगूसराय: सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए प्रचार किया. वो बेगूसराय के बलिया अनुमंडल पहुंचे. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और गिरिराज सिंह ने मंच साझा किया. इस दौरान सभी ने जनता को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

बलिया के चमरिया हाई स्कूल मैदान पर आयोजित चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील मोदी और राम विलास पासवान ने बिहार और केंद्र सरकार के बेगूसराय और पूरे बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों की चर्चा की. तीनों ने विकास के नाम पर लोगों से वोट करने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी और कांग्रेस के शासनकाल को जमकर कोसा और कहा कि जब 15 साल तक काम नहीं कर पाए और जेल जाने की बारी आई तो पत्नी को मुख्यमंत्री बना कर कुर्सी पर बिठा दिया.

बेगूसराय में आयोजित जनसभा

बिहार में हुआ विकास
नीतीश ने कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से बिहार में काफी विकास हुआ है. आप चाहे बिजली हो सड़क हो या अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं, सारी भारतीय जनता पार्टी और जदयू सरकार ने मिलकर दी हैं. इसलिए विकास के आधार पर वोट दें.

क्या बोले सुमो
वहीं, सुशील मोदी ने भी जमकर बिहार और केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि याद करिए कांग्रेस के शासनकाल को जब देश में धमाके होते थे, तो भारत और भारत का नेतृत्व रोता था. अब धमाका होता है तो पाकिस्तान में लोग रोते हैं इसलिए सक्षम नेतृत्व के लिए गिरिराज सिंह को सांसद चुने. हम विश्वास दिलाते हैं, ये केंद्र सरकार में मंत्री बन कर क्षेत्र और बेगूसराय जिले का संपूर्ण विकास करने में सक्षम होंगे.

आई रामविलास की बारी
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और गिरिराज सिंह को वोट देने के लिए लोगो से अपील की. गौरतलब है कि बिहार में चौथे चरण के तहत सोमवार को बेगूसराय में भी मतदान होने हैं. वहीं, आज शाम से प्रचार प्रसार पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details