बेगूसराय:यदि आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो यह खबर आपके काम की है. ग्रुप एडमिन को सावधान होने की जरुरत है. क्योंकि यदि आपके ग्रुप का कोई सदस्य आपत्तिजनक पोस्ट करता है या आचार-संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो अब ग्रुप एडमिन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी चुनाव आयोग की नजर, आचार-संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई - DM
गौरतलब हो कि यहां जितने भी प्रत्याशी हैं उनके समर्थक काफी उत्तेजित होकर लगातार एक-दूसरे पर अभद्र और निजी टिप्पणी करते रहते हैं. इसी बाबत नजर रखी जाएगी.
ऐसे रखेंगे निगरानी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक कमिटी बनाई है. कमेटी निरंतर सोशल मीडिया और खास कर व्हाट्सऐप ग्रुप पर नजर रख रही है. गौरतलब हो कि यहां जितने भी प्रत्याशी हैं उनके समर्थक काफी उत्तेजित होकर लगातार एक-दूसरे पर अभद्र और निजी टिप्पणी करते रहते हैं.
एसडीएम का बयान
इस बाबत सदर एसडीएम संजीव चौधरी बताते हैं कि सबसे ज्यादा आचार-संहिता उल्लंघन की शिकायत व्हाट्सऐप ग्रुप से मिलती है. ऐसे में सभी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को यह समझना जरुरी है कि अगर किसी ने किसी प्रत्याशी के पक्ष में पेड न्यूज जैसा कोई पोस्ट किया तो पोस्ट करने वाले के साथ-साथ उस ग्रुप के एडमिन पर भी एफआईआर दर्ज की जाएगी.
बहरहाल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई स्वरुप पूरी मुसतैदी बरती जा रही है. तमाम व्हाटसऐप ग्रुप पर लॉक लगा दिया गया है.