बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 के पास का है. जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी जब मृतक अपने घर के पास के ही एक बागान को देखकर लौट रहा था.
बेगूसराय: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत
मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी राम बहादुर राय के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक शुक्रवार की सुबह अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित आम का गाछी लेने गया था. लौटने के दौरान एक अज्ञात ट्रक ने राम बहादुर राय को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और कुछ देर के लिए एनएच पर जाम लग गया. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
पूरा मामला
- अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
- बागान को देखकर घर लौट रहा था मृतक
- तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मेरसैती के पास हुआ हादसा
- पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
- मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा निवासी राम बहादुर राय के रुप में हुई