बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Begusarai Crime News: नाराज बड़ी बहन ने छोटी बहन को पीट-पीटकर मार डाला - Elder sister murdered younger sister

बेगूसराय में रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है. बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Jun 24, 2021, 5:27 PM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में हत्या की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां बड़ी बहन ने मामूली सी बात पर अपनी छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव गांव की है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर में रिश्तों का कत्ल: पिता और बड़े भाई ने पीट-पीटकर मार डाला, दोनों गिरफ्तार

छोटी बहन को उतारा मौत के घाट
घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी लोगों को आजमिली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक लड़की की पहचान उलाव निवासी 18 वर्षीय शालिनी कुमारी के रूप में की गई है.

नाराज बड़ी बहन ने दी मौत की सजा
बताया जाता है कि मृतक शालिनी कुमारी घर से बार-बार भाग जाती थी, इसी से नाराज बड़ी बहन प्रीति कुमारी ने अपनी छोटी बहन को मौत की सजा दे दी. लोगों का कहना है कि बड़ी बहन के द्वारा पहले भी मारपीट की जाती थी, लेकिन बुधवार की रात तो उसने छोटी बहन की पीट-पीटकर हत्या ही कर दी.

ये भी पढ़ें-अपने ही परिवार को मिटाने का सिर पर खून सवार: पिता और भाई पर धारदार हथियार से हमला, भाई की मौत

पुलिस गिरफ्त में आरोपी बड़ी बहन
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details