बेगूसरायःजिले मेंपत्नी से विवाद के कारण एक व्यक्ति की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर स्थित मुसहरी गाछी की है. जहां, मृतक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है.
बेगूसरायः घरेलू विवाद में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - चेरिया बरियारपुर थाना
परिजनों का कहना है कि मृतक का पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था. संभवतः इसी बात को लेकर रामचंद्र सहनी ने आत्महत्या कर ली.
श्रीपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र सहनी का शव आज एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. बताया जाता है कि मृतक रामचंद्र सहनी सुबह 4 बजे मछली पकड़ कर अपने घर लौटा था. घर पर आने के कुछ देर बाद ही घर से निकल कर कहीं चला गया. सुबह में ग्रामीणों ने रामचंद्र सहनी का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया.
पुलिस ने दर्ज की यूडी केस
वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की है. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस का कहना है कि रामचंद्र सहनी अपनी पत्नी से विवाद के कारण आत्महत्या की है. फिलहाल इस संबंध में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया गया है.