बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग लगने से 8 दुकानें जलकर खाक, 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान - BEGUSRARI FIRE

बेगूसराय के लोहियानगर थाना क्षेत्र की 8 दुकानों में अचानक आग लग गई. इस अगलगी की घटना में 8 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं.

बेगूसराय
बेगूसराय में आग

By

Published : Apr 4, 2021, 12:43 PM IST

बेगूसराय:जिले में एक बार फिर आग का कहरदेखने को मिला है. जहां एक साथ 8 दुकानें जलकर राख हो गईं. इस अगलगी में तकरीबन 10 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. घटना सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के पनहास चौक स्थित एसएच-55 के किनारे की है.

ये भी पढ़ें...पटना : आलमगंज में खड़े ट्रक में अचानक लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि सभी दुकानदार बीते शनिवार की रात दुकान बंद कर अपने-अपने घर जा चुके थे. इसी दरम्यान किसी तरह आग लग गई. जब लोगों को इसकी सूचना मिली और लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, तब तक सभी दुकानें जलकर राख हो चुकी थी. घटना रविवार की देर रात 2 से 3 बजे की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें...जमुई: धान के पूंज में लगी आग, 50 लाख से अधिक की क्षति

दुकानदारों में मचा कोहराम
वहीं, मौके पर दमकल की कई गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर किसी तरह काबू पाया. इस घटना के बाद सभी दुकानदारों में कोहराम मचा हुआ है. अगलगी कांड के बाद दुकानदारों ने काफी नाराजगी जताते हुए एसएच-55 वीर कुमार सिंह चौक के समीप जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने कहा कि किसी ने बुरी नीयत से बीती रात इस दुकान में आग लगा दी और जीवनभर की पूरी पूंजी इसमें डूब गई.

ये भी पढ़ें... राजगीर के वैभारगिरी पर्वत पर लगी आग, आग बुझाने में जुटा वन विभाग

'इस घटना में एक जेनरल स्टोर, 3 चाय की दुकान, छोले भटूरे, डीजे सह मुर्गे की दुकान सहित एक गद्दे की दुकान भी शामिल है. सभी दुकानदार घटना की सूचना देने थाने पर गए थे. लेकिन कई घंटे बाद लोहिया नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची'.-दुकानदार

'एक साथ 8 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कई घंटे तक एसएच-55 पर जाम रखा. बाद में लोगों को काफी समझाने -बुझाने के बाद मामला शांत हुआ'.- नीरज कुमार, थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details