बेगूसराय: कोरना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. इसको लेकर बिहार सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश दिया. जिसका अच्छा खासा असर बेगूसराय में देखने को मिल रहा है. जो दुकानें खुली पाई गई वहां खुद एसडीपीओ और डीएसपी अधिकारियों सहित सड़क पर उतर कर दुकानें बंद कराई. वहीं, सड़क पर मौजूद लोगों को अपने घरों में जाने की अपील भी की.
सरकार की ओर से लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद बेगूसराय की सड़कों पर सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शहर के मुख्य बाजार होते हुए पूरे शहर का दौरा किया. साथ ही खुली हुई दुकानों को बंद कराया. इस दौरान कहीं-कहीं प्रशासन को सख्ती से भी काम लेते हुए देखा गया. माइकिंग के माध्यम से सदर एसडीओ और डीएसपी ने लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक समय अपने घरों में रहने की अपील की.