बेगूसराय:4 जनवरी से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय और कोचिंग संस्थान खुल जाएंगे. शिक्षण संस्थान को खोलने से पहले शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉल और विभाग की दिशा निर्देश की जानकारी दी गई.
अधिकारियों ने दिए कई निर्देश
इस बैठक में सभी पांच अनुमंडल की बैठक दो पारी में आयोजित की गई. जिसमें डीईओ रजनीकांत प्रवीण, डीपीओ राजकमल और राजकुमार शर्मा मौजूद रहे. शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति, लगातार सैनेटाइजेशन, सभी के हाथ की सफाई की व्यवस्था, विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग और पोस्टर लगाने समेत अन्य बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए.