बेगूसराय:एक्टू से संबद्ध ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया.
भत्ते के रिकवरी पर रोक
यूनियन के सोनपुर मंडल सहायक सचिव घनश्याम पासवान ने कहा कि रात्रि कार्य भत्ता (NDA) की सीमाबंध को वापस लिया जाये और दिए गये भत्ते के रिकवरी पर रोक लगाई जाये. इस दौरान घनश्याम पासवान ने कहा कि भारत सरकार की ओर से 18 महीने के डीए पर रोक को निरस्त कर डीए को पुनः निरंतर किया जाये.
ओपीएस को चालू करने की मांग
इस दौरान रेलवे का निजीकरण, निगमीकरण पर रोक लगाने एनपीएस वापस लेने और ओपीएस को चालू करने की मांग की गई. यूनियन ने कहा कि जब तक डिजीटल पास नहीं बनाया जाता है, तब तक पुराना हस्तलिखित पास ही जारी रखा जाये.
बड़े पूंजीपत्तियों को फायदा
ऐक्टू के जिला प्रभारी चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम भारतीय रेलवे का निजीकरण कर मोदी सरकार बड़े पूंजीपत्तियों के फायदे के लिए नीति निर्धारित कर रही है. इसके खिलाफ मजदूरों का संघर्ष जारी रहेगा.
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान कुंवर कन्हैया, दीपक कुमार, दिगम्बर कुमार, देवानंद कुंवर, दिनेश सिंह, जयजयराम महतो, उमेश रजक, मो.निजाम उद्दीन, संजय कुमार, मुरारी कुमार, विकास कुमार ठाकुर, विरजू महतो, मो.अनवर, श्रीकांत पासवान ने संबोधित किया.