बेगूसरायः जिले में ट्रैफिक पुलिस के ई-रिक्शा चालक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित ई-रिक्शा चालकों ने स्टेशन चौक के पास एनएच-31 को जाम कर जमकर हंगामा किया. मामला नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक का है.
पुलिस की पिटाई के बाद ई-रिक्शा चालकों ने किया NH-31 जाम, लगाया अवैध उगाही का आरोप - नगर थाना क्षेत्र
घटना के बाद सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने एनएच-31 को जाम कर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी ने आक्रोशित चालकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित ई-रिक्शा चालक श्रवण कुमार साह ने बताया कि वह सवारी को बस स्टैंड छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक चौक पर पुलिस ने उसे रोककर 20 रुपये की मांग की. जब उसने पैसे देने से मना कर दिया, तब उन्होंने सड़क पर घसीटकर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें वो घायल हो गया.
एनएच-31 को जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने एनएच-31 को जाम कर हंगामा किया. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वरीय पदाधिकारी ने आक्रोशित चालकों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.