बेगूसराय: जिले में तेघड़ा थाने की पुलिस ने चर्चित संजीत कुमार उर्फ पुटु हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने इस घटना के मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार के साथ-साथ 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि गौरा निवासी संजीत कुमार का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी लड़की से कन्हैया कुमार नामक युवक भी प्रेम करता था. कुछ दिनों के बाद संजीत कुमार और उस लड़की के बीच बातचीत बंद हो गई. इसी का फायदा उठाकर कन्हैया कुमार ने संजीत को उस लड़की के खिलाफ भड़काने की कोशिश की.
तेघड़ा थाना की पुलिस को मिली सफलता इसी बात से गुस्साए संजीत और कन्हैया में नोकझोंक के साथ हल्की-फुल्की मारपीट हुई. जिसके बाद कन्हैया कुमार अपने अन्य 2 साथियों के साथ मिलकर संजीत कुमार की हत्या की साजिश करने लगा. वहीं, 12 मई को कन्हैया ने संजीत कुमार को मधुरापुर बुलाया, जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने पीछे से हमला कर पहले संजीत कुमार को बेहोश कर दिया और फिर उसकी गला काटकर हत्या कर दी.
हत्याकांड में उपयोग करने वाला हथियार भी बरामद
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर मामले की तहकीकात शुरू की, तो फिर सभी अपराधियों के तार एक दूसरे से जुड़ते चले गए. फिर पुलिस ने मुख्य अपराधी मधुरापुर निवासी नीतीश कुमार सहित गौरा निवासी कन्हैया कुमार और रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए बाइक और हथियार भी बरामद कर लिया है. इन गिरफ्तार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.