बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसरायः DSP ने की सामुहिक दुष्कर्म कांड मामले की जांच - प्रभारी डीएसपी ओमप्रकाश

बेगूसराय में विगत दिनों हुए सामुहिक दुष्कर्म कांच मामले का डीएसपी ओमप्रकाश ने जांच किया. साथ ही ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. वहीं, थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.

Crime
Crime

By

Published : Jun 27, 2020, 7:35 AM IST

बेगूसरायः जिले के प्रभारी डीएसपी ओमप्रकाश ने शुक्रवार की शाम एक गांव पहुंचकर विगत दिनों हुए सामुहिक दुष्कर्म कांड का जांच किया. साथ ही घटना के बारे में पीड़िता से आवश्यक पूछताछ की. वहीं, डीएसपी ने ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया.

ग्रामीणों पर ही रैप का आरोप
मालूम हो कि गत 11 जून की शाम पीड़िता ने जिले के ही 2 लोगों पर घर से बाहर शौच जाने के क्रम में जबरन अगवा कर सामुहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पीड़िता ने बताया कि घटना के दस दिन बीत जाने के बावजूद अबतक पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने में विफल रही है.

पीड़िता को अभियुक्तों देते हैं धमकी
वहीं, पीड़िता ने उक्त अभियुक्तों के परिजनों की ओर से धमकाने का भी आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि डीएसपी साहब के जाने के बाद अभियुक्तों के परिजनों ने गाली-गलौज किया. पीड़िता ने एसपी से जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने तथा उचित न्याय दिलवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details