बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर मामले पर बोले DSP- दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई - DSP gives statement in triple murder case in begusarai

डीएसपी कुंदन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुआ कहा कि 3 लोगों की हत्या के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. अब पूरी तरह हालात नियंत्रण में है.

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर मामले में DSP ने दिया बयान

By

Published : Nov 6, 2019, 2:23 PM IST

बेगूसराय: जिले में जमीन विवाद में 3 लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना की जांच कर रहे डीएसपी कुंदन सिंह ने इस ट्रिपल मर्डर केस को लेकर खुलासा किया और कहा कि दोषियों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ट्रीपल मर्डर मामले पर डीएसपी ने दिया बयान
बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर डीएसपी कुंदन सिंह ने बयान दिया. डीएसपी ने कहा कि 3 लोगों की हत्या के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. अब पूरी तरह हालात नियंत्रण में है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. सभी दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

ट्रिपल मर्डर मामले में डीएसपी कुंदन सिंह ने दिया बयान

जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग
बता दें कि जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत की है. जहां बीती शाम जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में झड़प हो गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने राइफल और कार्बाइन से गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक महिला भी शामिल है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details