बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी को मायके भेज 4 बेटियों के शराबी पिता ने की आत्महत्या

बेगूसराय में एक शराबी पति ने पत्नी को मायके भेजकर गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. उसकी चार बेटियां हैं और पत्नी आठ माह की गर्भवती है. वह किराये के मकान में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. अब इन बच्चों का क्या होगा ? इस सवाल का उत्तर किसी के पास नहीं है.

आत्महत्या के बाद बिलखते बच्चे
आत्महत्या के बाद बिलखते बच्चे

By

Published : Aug 17, 2022, 5:01 PM IST

बेगूसराय : बेगूसराय में नाराज पत्नी के घर छोड़कर चले जाने से दुखी एक पति ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी (suicide by hanging) कर ली. पति का नाम राजेश कुमार था. मौत की इस खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत राजेश चार बेटियों का पिता (father of four daughters) था. घटना मंगलवार की रात नगर थाना के क्षेत्र के विष्णुपुर मोहल्ले की है.

पत्नी से मारपीट कर भेज दिया था मायके:32 वर्षीय राजेश नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 रामनगर विष्णुपुर के रहने वाले जवाहर साव का पुत्र था. उसकी पत्नी शोभा देवी ने बताया कि मंगलवार के दिन शराब के नशे में धुत राजेश ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. उसके बाद कुछ रुपये देकर उसके पति ने उसे समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अपने मायके चले जाने को कहा. इससे नाराज पत्नी शोभा भी गुस्से में घर छोड़कर चली गई.

आठ माह की गर्भवती है पत्नी :पत्नी शोभा ने रात में उससे फोन पर संपर्क करना चाहा तो उससे बात नहीं हो सकी जबकि मोबाइल में रिंग होता रहा. शोभा देवी ने बताया कि जब पड़ोसी महिला से आग्रह किया कि उसे अपने पति से किसी तरह बात करा दें, तब जाकर उसे घटना की जानकारी मिली. उसने बताया कि पति दिन भर शराब पीता था और बीते मंगलवार को भी वह शराब के नशे में ही उसे मायके भेजा था, जिस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. शोभा ने बताया कि वह चार बेटियों की मां के साथ- साथ आठ माह की गर्भवती भी है.

ये भी पढ़ें :-नय साल पर युवक ने पहले पूरी रात की शराब पार्टी, फिर पंखे से लटक कर दे दी जान

किराये के मकान में रहकर मजदूरी करता था पति :मौत की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.बताया जाता है कि राजेश भूमिहीन था और वर्षों से विष्णुपुर के रामनगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर मजदूरी कर परिवार चला रहा था. इस मौत से पीड़िता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उसने रोते बिलखते बताया कि अब इस बच्चे का पालन-पोषण कौन करेगा. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- बेगूसराय: आत्महत्या करने नदी में कूदा युवक, मछुआरों ने बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details