बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: नशा मुक्ति जागरूकता रैली में शराब का सेवन नहीं करने के लिए किया गया जागरूक

उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. ऐसे में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर वे जागरूकता रैली के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उनसे अपील कर रहे हैं कि शराब का सेवन न करें और एक खुशहाल जीवन जीये.

drug addiction awareness rally in begusarai
बेगूसराय में नशा मुक्ति जागरूकता रैली

By

Published : Nov 26, 2019, 11:51 AM IST

बेगूसराय: मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उत्पाद विभाग के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने पुलिस सहित रैली निकाली. शहर के गांधी स्टेडियम से नशा मुक्ति जागरूकता रैली को उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

छात्र-छात्राओं के साथ पुलिस बल हुई शामिल
रैली में कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ उत्पाद विभाग के अधिकारी और पुलिस बल के सैकड़ों जवान शामिल हुए. जिसमें उन लोगों ने शराब का सेवन नहीं करने और किसी भी तरह का नशा नहीं करने की लोगों से अपील की.

नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

जागरूकता रैली के जरिए कर रहे जागरूक
उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने कहा कि बिहार में शराबबंदी है. ऐसे में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर वे जागरूकता रैली के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही उनसे अपील भी कर रहे हैं कि शराब का सेवन न करें और एक खुशहाल जीवन जीये. बता दें कि इस जागरूकता रैली ने शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details