बेगूसराय:जिले में गुरुवार को एक कार ड्राइवर की बड़ी लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई. दरअसल, कार को बैक करने के दौरान ड्राइवर ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के शनिचरा स्थान के पास की है.
बेगूसराय: गाड़ी बैक करने के दौरान ड्राइवर ने मारी महिला को ठोकर, इलाज के दौरान मौत - सदर अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गाड़ी बैक के दौरान मारी ठोकर
महिला की पहचान मियांचक की रहने वाली राजो देवी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजो देवी शनिचरा स्थान के पास बैठी हुई थी. उसी दौरान ड्राइवर गाड़ी को बैक कर रहा था और उसने महिला को ठोकर मार दी.
परिजनों में मचा कोहराम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल रतनपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.