बेगूसराय: लाखो थाना क्षेत्र के इनयार ढाला के समीप टैंकलोरी और जुगाड़ गाड़ी में आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें जुगाड़ गाड़ी चालक की मौके पर मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक बलिया थाना क्षेत्र के सैदन चक निवासी आजाद अली बेगूसराय से जुगाड़ गाड़ी चला कर घर लौट रहा था. वह जुगाड़ गाड़ी लेकर लाखो थाना क्षेत्र के इनयार ढाला के पास पहुंचा. तभी सामने से आ रही टैंकलोरी टक्कर मार दी. जिससे जुगाड़ गाड़ी चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.