बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दंडाधिकारी के घर घुस रहा नाले का पानी, बार-बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा एक्शन - बलिया

इस नाले के निर्माण में लाखों रुपये की लागत आई है. बावजूद इसके गंदे नाले का पानी सीधे दंडाधिकारी के आवास में घुस जा रहा है. जिसकी बार-बार शिकायत करने के बाद भी उसे दुरूस्त नहीं करवाया जा रहा है.

नाले का पानी

By

Published : Jul 12, 2019, 12:20 PM IST

बेगूसराय: एक बार फिर सुशासन बाबू की सरकार में बड़े अधिकारी को छोटे अधिकारी से गुहार लगानी पड़ रही है. मामला जिले के बलिया नगर पंचायत का है, जहां कार्यपालक दंडाधिकारी के सरकारी आवास में इन दिनों गंदे नाली का पानी घुस रहा है. अधिकारी ने नगर पंचायत में कई बार लिखित आवेदन कर इसकी शिकायत की. लेकिन, नगर पंचायत के कार्यपालक लगातार मामले को टाल रहे हैं.

नाले के पानी से परेशान दंडाधिकारी

लाखों की लागत से तैयार हुआ था नाला
मुख्यमंत्री शहरी पक्की गली-नाली निश्चय योजना के नाम से आरसीसी नाले का निर्माण किया गया था. यल नाला वार्ड संख्या दो में कार्यपालक दंडाधिकारी के आवास के पास से गुजरता है. इस नाले के निर्माण में लाखों रुपये की लागत आई है. बावजूद इसके गंदे नाले का पानी सीधे दंडाधिकारी के आवास में घुस रहा है. जिससे कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से दंडाधिकारी परेशान हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये लापरवाही की हद है. कई बार कहने का बाद भी नगर पंचायत ने नाले को दुरुस्त नहीं करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details