बेगूसराय: जिले के फफौत गांव के वार्ड नंबर 6 में सात निश्चय योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्य में ठेकेदार घटिया सामग्री का इस्तेमाल करते पकड़ा गया है. जहां निर्माण के एक सप्ताह के अंदर ही नाले की दीवार टूट कर गिर गई. जिसकी ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की. इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
बेगूसराय: सात निश्चय योजना की खुली पोल, एक सप्ताह के अंदर टूट कर गिरी दीवार
स्थानीय उमेश महतो का कहना है कि इस नाले के निर्माण में घटिया सीमेंट का प्रयोग किया गया है. जिसकी प्रशासन से शिकायत दर्ज की गई है. वहीं बीडीओ ने इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दे दिए हैं.
राशि बोर्ड भी नहीं लगाया
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. जिसके चलते फफौत गांव के वार्ड नंबर 6 में निर्मित 50 फीट का नाला बरसात के पानी में टूटकर गिर गया. इस निर्माण कार्य में ठेकेदार ने योजना और योजना के राशि का बोर्ड भी नहीं लगाया था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से की है.
जांच के दिए आदेश
स्थानीय उमेश महतो का कहना है कि इस नाले के निर्माण में घटिया सीमेंट का प्रयोग किया गया है. उनके घर के सामने इस नाले का निर्माण किया जा रहा था. जिसकी उन्होंने प्रशासन के सामने पोल खोल दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर प्रशासन से इस मामले की शिकायत दर्ज की है. वहीं प्रखंड के बीडीओ ने कहा कि इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दे दिए गए है.