बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CPI के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार बेगूसराय में भरेंगे हुंकार, आज से शुरू करेंगे चुनाव प्रचार - Election campaign

पहले चरण के चुनाव के लिए 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कन्हैया कुमार बिहार में कई जगहों पर चुनाव प्रचार करेंगे. अपने चुनाव अभियान की शुरूआत वो अपने गृह जिला बेगूसराय से करेंगे.

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार

By

Published : Oct 23, 2020, 12:08 PM IST

बेगूसरायः बिहार विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय रह गया है. सभी राजनीतिक दल अब चुनाव प्रचार में जोरो शोरो से लग चुके हैं. सभी स्टार प्रचारक बिहार दौरे पर हैं. सीपीआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ कन्हैया कुमार भी शुक्रवार को बेगूसराय से चुनाव प्रचार करेंगे.

रामबाबू कुमार, नेता सीपीआई

23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व युवा नेता डॉ कन्हैया कुमार भी चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ चुके हैं. बिहार के बेगूसराय से कन्हैया कुमार अपनी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. पहले चरण में 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार करेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीपीआईएम के लिए भी करेंगे चुनाव प्रचार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव मंडल के सदस्य रामबाबू कुमार ने बताया कि कन्हैया कुमार फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और सीपीआईएम के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. उसके बाद दूसरे चरण में पार्टी द्वारा फिर से उनका कार्यक्रम तय किया जाएगा.

कन्हैया कुमार का चुनावी दौरा

  • 23 से 26 अक्टूबर तक बेगूसराय के विभिन्न जगहों पर सभा व रोड शो
  • 27 अक्टूबर को विभूतिपुर में सीपीआईएम प्रत्याशी के लिए प्रचार
  • 28 अक्टूबर को झंझारपुर में 2 सभाएं
  • 29 अक्टूबर को पिपरा(मोतिहारी) मांझी (छपरा) में सभा
  • 30 अक्टूबर को रूपौली (पूर्णिया) में चुनाव प्रचार
  • 31 अक्टूबर को हरलाखी (मधुबनी) में प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details