बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में डबल मर्डर, ठेकेदार पर हत्या का आरोप

बेगूसराय में बीती रात डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों बेगूसराय मंझौल पथ एसएच-55 को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

begubegu
begu

By

Published : Jun 30, 2020, 9:06 AM IST

बेगूसरायःजिले में बीती रात डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजौरा चौक की है. इस घटना में खास बात यह है कि उक्त मामले में जहां स्थानीय लोग और परिजनों की ओर से गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हादसा मान रही है. लेकिन लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हादसा है या हत्या.

वहीं, इस वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों बेगूसराय मंझौल पथ एसएच-55 को जाम कर दिया और हंगामा करते रहे. बाद में वरीय पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम को हटाया.

देखें पूरी रिपोर्ट

डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी
एक मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साख निवासी महेंद्र साह के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रूप में की गई है. जो बाजार समिति स्थित एफसीआई में डाटा ऑपरेटर का काम करता था. वहीं दूसरे मृतक की पहचान राजौरा चौक निवासी मोटरसाइकिल मिस्त्री इमामुल के रूप में की गई है.

'बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली'
लोगों का आरोप है कि जिस वक्त दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर चेरिया बरियारपुर की ओर से आ रहे थे. उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सुनसान जगह पर घेरकर गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

निष्पक्ष जांच की मांग
मृतक मृत्युंजय कुमार के पिता का आरोप है कि एफसीआई के ही किसी ठेकेदार से पिछले कुछ दिन पूर्व मृत्युंजय कुमार की अनबन हुई थी. इसी वजह से उसी ठेकेदार ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं स्थानीय लोगों ने भी इसे हादसा नहीं हत्या करार देते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच और आरोपी को सजा दिलाने की मांग की है.


'आरोपियों की शिनाख्त कर जल्द की जाएगी गिरफ्तारी'
पुलिस के अनुसार घटना के वक्त घटनास्थल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. प्रथम दृष्टया हादसे की बात सामने आ रही थी. लेकिन लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट पता चल पाएगा कि यह हत्या है या हादसा. डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि अगर दोनों युवकों की हत्या हुई है तो आरोपियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details