बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल मर्डर से दहला बेगूसराय, अपराधियों ने धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम - property dispute

बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड में जमीन विवाद में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई. गारा गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर डबल मर्डर की इस घटना को अंजाम दिया.

बेगूसराय
बेगूसराय

By

Published : Oct 20, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:25 AM IST

बेगूसराय:डबल मर्डर की वारदात से बेगूसराय दहल उठा है. वीरपुर प्रखंड में जमीन विवाद में पिता और पुत्र की हत्या कर दी गई है. नौला पंचायत के वार्ड नंबर 1 स्थित गारा गांव की ये घटना है. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला काटकर पिता पुत्र की निर्मम हत्या कर दी.

इलाके में दहशत का माहौल

डबल मर्डर से दहला बेगूसराय
पिता पुत्र की निर्मम हत्या से बेगूसराय में दहशत का माहौल बना हुआ है. हत्यारे कौन हैं? इसका पता अब तक नहीं चल सका है. कमलेश्वरी सिंह और ओमप्रकाश की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में फिलहाल पुलिस जुटी हुई है.

डबल मर्डर से दहला बेगूसराय

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गाड़ा पंचायत भवन के पास मृतकों की सात धूर जमीन थी. इसके लिए उनका पट्टेदारों के साथ सालों से विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में लंबित था. और सोमवार की रात अज्ञात अपराधियों द्वारा, पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद भगवानपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौप कर आगे की कारवाई शुरु कर दी है. लेकिन डबल मर्डर के इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details