बेगूसराय में कुत्ते ने कई लोगों को काटा. बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के मंझौल में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक आवारा कुत्ते ने दर्जन भर लोगों पर हमला कर दिया. मंझौल खैरा टोला से भागते-भागते खुटन टोला तक दर्जनभर व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया. लोग खेत की ओर जाने से डरने लगे.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के बेगूसराय में 42 कुत्तों का एनकाउंटर, पटना के शूटर्स ने मारी गोली.. कुत्तों ने ली थी 8 लोगों की जान
"प्रतिदिन की भांति सुबह हाई स्कूल के मैदान में टहल रहे थे. तभी अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और पैर पर झपटा मारा. अचानक हमले से काफी डर गया था. मैदान में मौजूद अन्य लोगों ने कुत्ते को भगाया तथा मुझे उठा कर डाक्टर के पास ले गये"- रामसागर राय, घायल
पहले भी कर चुका है हमलाः मिली जानकारी के अनुसार आदमखोर कुत्ते को कुछ युवा ग्रामीणों की टोली ने ढूंढ कर पकड़ लिया. बाद में उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. गौरतब हो कि पिछले कुछ महीने से बछवारा और मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने दर्जनों लोगों को अपना निशाना बनाया था. बाद में पटना से आए शूटर ने 42 कुत्तों को चिह्नित कर मार गिराया था.
इसे भी पढ़ेंः 6 महीने में 5 लोगों की जान ली, बेगूसराय में कुत्तों ने 3 को फिर निशाना बनाया
इनको बनाया शिकारः रविवार की सुबह कुत्ते ने जिन लोगों को अपना शिकार बनाया, उनमें 75 वर्षीय रामसागर राय, 75 वर्षीय रामप्रताप साव, 40 वर्षीय अनीता देवी, 75 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, 60 वर्षीय अनिल सिंह तथा वृद्ध मुखिया देवी शामिल है. 50 वर्षीय महिला अनरसा देवी के हाथों को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच लिया. रामसागर राय ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति सुबह हाई स्कूल के मैदान में टहल रहे थे. तभी अचानक एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और पैर झपटा मारा. अचानक हमले से काफी डर गया था. मैदान में मौजूद अन्य लोगों ने उस कुत्ते को भगाया तथा मुझे उठा कर डाक्टर के पास ले गये.
इलाके में दहशतः मंझौल के सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार ने बताया कि सुबह से ही कुत्ते ने एक के बाद कई लोगों को अपना निशाना बनाया. जिन्हे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे बरियारपुर पीएचसी ले जाया गया. जहां रेबीज की सुई नहीं होने के कारण सभी को बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया. कन्हैया कुमार ने बताया कि आदमखोर कुत्ता ने घर में घुस कर, बाहर खड़े लोगों को और घर के बाहर सोये लोगों को अपना निशाना बनाया.