बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में फूल तोड़ने गई 3 बच्चियों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. जान बचाने के लिए बच्चे कुत्तों के डर से भागने लगे. इसी दौरान तीनों लड़कियां एक कुएं में गिर गईं. जिसमें एक बच्ची की मौत (Girl Died After Falling Into Well In Begusarai) हो गई. जबकि दो को किसी तरह बचा लिया गया. घटना नावकोठी थाना क्षेत्र (Navkothi Police Station) के पहसारा गांव की है.
ये भी पढ़ेंःकैमूर में श्राद्ध का भोजन करने जा रहे वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत, बरामद हुआ शव
पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थी बच्चियांः बताया जाता है कि पहसारा गांव वार्ड नंबर 10 की तीन लड़कियां घर से सोमवारी की पूजा के लिए फूल तोड़ने निकलीं थीं. इसी दौरान फूल तोड़ते वक्त तीनों पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. तब जान बचाने के लिए ये बच्चियां इधर-उधर भागने लगीं और इसी दौरान ये कुएं में गिर पड़ीं. कुछ लोगों ने बच्चों को कुएं में गिरते देखा. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे. लोगों ने बांस की सीढ़ी लगाकर कुएं से तीनों किशोरी को बाहर निकाला.
ये भी पढ़ेंःKaimur: पानी की तलाश में आए हिरण पर कुत्तों ने किया हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान
मामले की जांच में जुटी पुलिसःफिलहाल, ग्रामीणों ने फौरन तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया. हादसे में पहसारा निवासी संतोष तांती (15) की बेटी नीलम कुमारी की मौत हो गई. जबकि, डिवीजन तांती की बेटी रीता (12) और जोगो तांती के बेटे रामप्रीत (12) की हालत नाजुक बनी हुई है. सोमवार की सुबह-सुबह हुई इस घटना से गांव में सन्नाटा छा गया है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर नावकोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.