बेगूसरायः जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति को देखते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. वह तेघड़ा प्रखंड के रातगांव पंचायत और भगवानपुर चक्की गांव पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
बेगूसरायः DM ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिया हरसंभव मदद का आश्वासन - लोगों को दिया आश्वासन
अरविंद कुमार ने प्रशासनिक व्यवस्था का आंकलन किया. इस दौरान डीएम ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि हर हाल में प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है.
लोगों को दिया आश्वासन
अरविंद वर्मा ने बताया कि जिले के 7 प्रखंडो के 34 पंचायत बाढ़ से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर बाढ़ पीड़ितों के लिए पॉलिथीन, नाव और भोजन मुहैया कराने के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पॉलिथीन और पशु चारा नहीं मिलने की शिकायत की. जिसको संज्ञान में लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को पॉलिथीन का वितरण और पशु चारे की व्यवस्था करने का आदेश दिया. लोगों को आश्वस्त किया कि एक बेहतर व्यवस्था के साथ जिला प्रशासन इस स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहा है.
डीएम ने लिया प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा
इस दौरे के दौरान जिलाधिकारी ने प्रशासनिक व्यवस्था का आंकलन किया. वहीं, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि हर हाल में प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के साथ है. उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों की समस्या का ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्देश दिया.