औरंगाबाद:जिले में डीएम ने आज तमाम विभागों के वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक की. सरकारी कर्मियों के लिए सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों से सभी कर्मियों को अवगत कराने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ आदेश पालन करने का निर्देश दिया.
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रहने की दी सख्त हिदायत - डीएम सौरभ जोरवाल ने की बैठक
बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक की. इस बैठक में सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए कई निर्देश दिए.
बता दें कि डीएम सौरभ जोरवाल ने आज तमाम विभागों के वरीय अधिकारीयों के साथ बैठक की. उन्होंने सरकार की तरफ से जारी नए दिशा निर्देशों के आलोक में बुधवार और गुरुवार को सभी पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. वहीं शुक्रवार को अपने कार्यालय में ही रहने की सख्त हिदायत दी.
डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
'कृषि एवं मत्स्य विभाग के कर्मियों को सरकार के द्वारा किसानों के लिए आई कार्य योजना की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने धान की अधिप्राप्ति को लेकर किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहकारिता पोर्टल पर यथाशीघ्र कराने को लेकर किसान सलाहकार और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं जिले के 138 पैक्सों में धान की अधिप्राप्ति शुरू कर दी गयी है.' - सौरभ जोरवाल, जिलाधिकारी