बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसी बेगूसराय की मनीषा के घर पहुंचे डीएम, जल्द घर वापसी का दिया सांत्वना - ईटीवी भारत न्यूज

बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा मंगलवार को यूक्रेन में फंसी बेगूसराय की मनीषा के घर पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. डीएम ने कहा कि जल्द ही सभी को देश लाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

यूक्रेन में फंसी बेगूसराय की मनीषा
यूक्रेन में फंसी बेगूसराय की मनीषा

By

Published : Mar 1, 2022, 10:37 PM IST

बेगूसराय:रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russo-Ukraine war) जारी है. यूक्रेन में बेगूसराय के कुल 17 छात्र-छात्राएं फंसे हुए हैं. जिनको निकालने के लिए भारत सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार ने भी पहल शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में मंगलवार को बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) ने लोहिया नगर स्थित मनीषा के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और घर वापसी के लिए किये जा रहे प्रयास के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ें-यूक्रेन से लौटी सहरसा की अताखा खुर्शीद, बोली खाने-पीने की किल्लत से तीन छात्रा की हो चुकी है मौत

जिलाधिकारी ने परिवार वालों को डिजास्टर मैनेजमेंट की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर और खुद का नंबर भी परिजनों को दिया और बताया कि किसी भी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध हो तो तुरंत संपर्क करें. जिलाधिकारी ने बताया कि बेगूसराय के कुल 17 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. जो अभी वहां फंसे हुए हैं. जिन्हें वापस लाने के लिये सरकार की ओर से कवायद तेज कर दी गई है.

डीएम ने बताया कि बेगूसराय के कोई भी छात्र-छात्राएं अब तक देश वापस नहीं आए हैं. इसके लिए सरकार के द्वारा दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे छात्र-छात्राओं के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी के साथ-साथ उन्हें सांत्वना प्रदान किया. जिलाधिकारी ने मनीषा से संबंधित एग्जैक्ट लोकेशन और दूसरी जानकारी भी परिजनों से हासिल की.

बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग से न सिर्फ दुनिया में संकट मंडरा रहा है, बल्कि भारत के आम लोगों पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. बेगुसराय में भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनके बच्चे इस युद्ध के कारण यूक्रेन के बंकरों में भूखे प्यासे जिंदगी जी रहे हैं. वहीं उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

लोहियानगर वार्ड 28 के रहने वाले सुनील कुमार गुप्ता की पुत्री मनीषा कुमारी पिछले दिसंबर में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गई थी. इसी बीच रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध मे मनीषा वहां फंस गई है. युद्ध के शुरुआत के पहले जिंदगी थोड़ी ठीक-ठाक गुजर रहा था पर जैसे जैसे यह युद्ध आगे बढ़ती गई वैसे-वैसे मुसीबत का दौर भी शुरू हो गया है. परिजनों की चिंता इस बात को लेकर बढ़ गई है कि छात्रा के छिपने के स्थान भी सुरक्षित नहीं रहा है. इसको लेकर परिजनों का रो-रो कर कर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details