बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच, दिए आवश्यक निर्देश - डीएम ने योजनाओं की जांच की

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने स्वयं बलिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.

डीएम अरविंद कुमार वर्मा
डीएम अरविंद कुमार वर्मा

By

Published : Nov 26, 2020, 5:23 AM IST

बेगूसराय: वरीय अधिकारी से मिले निर्देश के आलोक में बुधवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयं बलिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. वहीं, डीएम के निर्देश पर विभिन्न अधिकारियों ने 74 जन वितरण प्रणाली दुकान और निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया.

डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने की जांच

जिले के अधिकारी अब सप्ताह में तीन दिन कार्यालय में रहेंगे. जबकि तीन दिन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करने के साथ आम जनता से मिलेंगे. वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने आरटीपीएस कार्यालय में लंबित सभी आवेदन को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. वहीं, निबंधन कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.

अधिकारियों ने किया योजनाओं की जांच

तत्काल निष्पादित करने का निर्देश
डीएम ने प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विभिन्न विकासपरक योजनाओं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना आदि के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की और इसके क्रियान्वयन में गति लाने का निर्देश दिया. अंचल कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान आनलाईन दाखिल खारिज आवेदन, ऑनलाईन एलपीसी आवेदन और ऑनलाइन परिमार्जन आवेदनों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर लंबित आवेदनों को तत्काल निष्पादित करने का निर्देश दिया.

अधिकारियों ने की विभिन्न योजनाओं की जांच

निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण
'वरीय अधिकारी के द्वारा तीन दिन कार्यालय में एवं तीन दिन अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी के तहत आज निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि जिले भर में अधिकारियों ने चिन्हित किए गए 74 जन वितरण प्रणाली की दुकान और कई जगहों पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण कर गुणवत्ता जांच की है.'- अरविंद कुमार वर्मा, जिलाधिकरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details