बिहार

bihar

बेगूसराय: अनुमंडल कार्यालय का DM ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

By

Published : Nov 26, 2020, 2:38 PM IST

बेगूसराय बलिया प्रखंड और रजिस्ट्री कार्यालय में डीएम ने औचक निरीक्षण किया. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आरटीपीएस से जुड़े मामलों में कोई कमी नहीं देखी गई लेकिन वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड से जुड़े आवेदन में उदासीनता देखी गई है.

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय:डीएम अरविंद कुमार वर्मा बलिया अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस से जुड़े मामलों, जमीनी विवाद और एलपीसी से संबंधित मामलों की गहन छानबीन की. उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को वह कार्यालय में रहकर कार्यों का निष्पादन करेंगे.

अनुमंडल कार्यालय का निरीक्षण
वहीं, बाकी के 3 दिन संबंधित पंचायत में जाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है. हालांकि, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आरटीपीएस से जुड़े मामलों में कोई कमी नहीं देखी गई लेकिन वृद्धावस्था पेंशन और राशन कार्ड से जुड़े आवेदन में उदासीनता देखी गई है. जिनका जल्द निष्पादन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.

अनुमंडल कार्यालय पहुंचे डीएम

  • बलिया प्रखंड और रजिस्ट्री कार्यालय में डीएम का औचक निरीक्षण
  • आरटीपीएस से जुड़े मामलों, जमीनी विवाद को लेकर की चर्चा
  • एलपीसी से संबंधित मामलों की भी गहन छानबीन की
  • संबंधित पंचायत में जाकर समस्याओं का निराकरण करने का दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details