बेगूसराय:बलिया अनुमंडल क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के साथ ही बाढ़ से बचाव के लिए प्रशासनिक महकमा पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इस बीच रविवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गंगा नदी के दक्षिण तटबंध के तुलसी टोला घाट, चेचयाही बांध, शादीपुर बांध साहेबपुर कमाल प्रखंड के हिरा टोल सन्हा परोरा गांव के समीप सहित अन्य सभी संवेदनशील स्थलों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत
तैयारियों का किया निरीक्षण
डीएम ने अनुमंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के दक्षिण तटबंध पर बाढ़ पूर्व से तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई संवेदनशील स्थानों को देखकर विभाग द्वारा जल्द ही कार्य कराने की बातें कहीं. डीएम ने नदी के तटबंध में विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर बालू भरी बोरियों और अन्य जरूरी सामग्रियों को उपलब्ध कराने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया.
कई अधिकारी रहे मौजूद
स्थानीय अधिकारी को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो जाने का निर्देश दिया. ताकि आवश्यकता होने पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. इस मौके पर बलिया अनुमंडल एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार, सीओ अमृत राज बंधु, बीडीओ विकास कुमार पासवान, थाना अध्यक्ष बलिया संजय सिंह, जिला पार्षद पति आनंदी महतो सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.