बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: सिमरिया को पर्यटन स्थल बनाने की मुहिम तेज, DM ने की बैठक - पर्यटन स्थल बनाने को लेकर चर्चा

सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसीत करने के कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया.

बैठक
बैठक

By

Published : Mar 10, 2021, 1:11 PM IST

बेगूसराय: सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना समय के साथ-साथ गति पकड़ता जा रहा है. इस काम मे लगे सभी पदाधिकारियों की एक बैठक कारगिल भवन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सिमरिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्य योजना में किये गए प्रगति की समीक्षा की.

इसे भी पढ़ें:संसबेरिया के पौधे से वातावरण होगा शुद्ध, लोगों को मिलेगा रोजगार- नीरज कुमार सिंह

सभा का आयोजन
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गंगा की साफ-सफाई और सिमरिया घाट को पर्यटन स्थल बनाने के लिए कुछ चिन्हित बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय समिति बनाई गई थी.

बैठक में उपस्थित अधिकारी.

ये भी पढ़ें:Budget Session: विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर

अधिकारियों को निर्देश जारी
वर्मा ने कहा कि इसमें कार्यपालक अभियंता और फ्लड कंट्रोल भी शामिल हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जा सकते हैं, इन्ही बातों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details