बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: लू से बचने के लिए डीएम ने 144 लागू करने का दिया आदेश - implement 144

जिलाधिकारी ने तमाम विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषाहार की वजह से सुबह 7:00 से 8:00 तक ही चलाने का निर्देश दिया गया है.

एसडीएम

By

Published : Jun 19, 2019, 6:46 AM IST

बेगूसराय: जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान और हीट स्ट्रोक की वजह से हो रही मौतों के बीच प्रशासन ने भी कमर कस लिया है. डीएम राहुल कुमार ने जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत दिन के 10:00 बजे से 4:00 बजे तक सरकारी और गैर सरकारी कोई भी काम करने या करवाने की मनाही कर दी गई है. जिले में अब तक हीट स्ट्रोक की वजह से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी देते एसडीएम

शिक्षण संस्थानों को 22 जून तक बंद रखने का दिया आदेश
बता दें कि पिछले दिनों हीट स्ट्रोक की वजह से जिले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और इसके प्रकोप से कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिलाधिकारी राहुल कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ गैर सरकारी विद्यालय हैं जो अभी भी चलाए जा रहे हैं. सूचना के आलोक में जिलाधिकारी ने तमाम विद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को 22 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है.

सुबह 7:00 से 8:00 तक ही चलेंगे आंगनवाड़ी केंद्र
वहीं, आंगनवाड़ी केंद्रों को पोषाहार की वजह से सुबह 7:00 से 8:00 तक ही चलाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ लोगों को जागरूक करने तथा लू से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार भी किए जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details