बेगूसराय: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. इसको लेकर यहां भी जिला प्रशासन काफी अलर्ट है. जिले में अन्य प्रदेशों से आए बारह हजार लोगों पर पुलिस की नजर है. वहीं, 18 मार्च के बाद विदेश से लौटे लोगों की सूची सभी बीडीओ को उपलब्ध करवाने का डीएम ने निर्देश दिया है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा के अनुसार बेगूसराय जिले के एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित था. एक अप्रैल को आरएमआरआई पटना मे दोबारा जांच में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी उसे क्वारंटाइन में रहते हुए सभी निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. फिलहाल 19 व्यक्ति सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में और 5 अग्रसेन मातृसेवा सदन में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.