बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय: कोरोना वायरस को लेकर DM ने बुलाई आपात बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश - corona virus

जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कोरोना वायरस को लेकर आपात बैठक बुलाई. साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

corona virus
corona virus

By

Published : Mar 13, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:24 PM IST

बेगूसराय: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बेगूसराय जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सभी विभाग की आपात बैठक बुलाई गई. इस बैठक में डीएम ने कोरोना वायरस से संबधित जागरुकता के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

9 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव
होली के पर्व के दौरान देश के विभिन्न भागों या विदेश से आए कुछ कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के बेगूसराय पहुंचने की खबर से जिले में हड़कंप मच गया था. जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सभी संदिग्ध 9 मरीजों को प्रारंभिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया, जिसमें ज्यादातर का रिजल्ट निगेटिव आए हैं. राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों से जुड़े नए मामले बेगूसराय में उजागर नहीं हुए है.

अरविंद कुमार वर्मा, जिलाधिकारी

राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी
कोरोना वायरस से संबधित मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत जिला प्रशासन ने अब गांव और पंचायत स्तर पर कोरोना वायरस से संबधित जागरुकता फैलाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के अलावे शिक्षा विभाग और आईसीडीएस के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन ग्रामीण स्तर तक सूचना तंत्र विकसित करने का प्रयास कर रही है, ताकि विदेश से आने वाले किसी भी संदिग्ध मरीज की सूचना जिला प्रशासन को मिल सके.

डीएम ने बुलाई आपात बैठक

कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता आवश्यक
डीएम ने बताया कि रोग से लड़ने का बेहतर तरीका यह है कि उसके बारे में हमें जानकारी हो. ताकि हम उसे फैलने से रोक सकें. जिलाधिकारी ने कहा कोरोना वायरस से संबधित जागरूकता आवश्यक है, जिसके लिए लगातार सरकार और जिला प्रशासन प्रयासरत है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details