बेगूसराय:शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने देर रात अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से डीएम ने करीब 200 कंबल गरीबों के बीच बांटा.
बेगूसराय में DM ने सड़क पर गरीबों के बीच बांटा कंबल
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस भीषण ठंड में सरकार की तरफ से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से करीब 200 कंबल वितरित करवाए गए हैं.
डीएम ने सार्वजनिक स्थानों का किया मुआयना
जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गरीबी और अपंगता की वजह से सार्वजनिक स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. ऐसे में डीएम ने देर रात शहर का भ्रमण किया और गरीबों के बीच कंबल बांटा. इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, बस स्टैंड, रैन बसेरा सहित कई सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों का मुआयना किया.
जरूरतमंद हुए खुश
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि इस भीषण ठंड में सरकार की तरफ से गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है. रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से करीब 200 कंबल वितरित करवाए गए हैं. ताकि इस भीषण ठंड में बाहर रह रहे लोगों को कुछ निजात मिल सके. वहीं, डीएम के इस प्रयास से गरीबों के बीच खुशी देखने को मिली.