बेगूसरायःपरिहारा ओपी क्षेत्र के सांखू गांव में मंगलवार को एक अधेड़ की जहरीली शराबसे मौत (Poisonous Liquor Death) की अफवाह को डीएम अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) ने सिरे से खारिज कर दिया है. पुलिस के मुताबिक ये मौत जहरीली शराब से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. हालांकि इस मामले में मृतक के पुत्र ने पिता के शराब पीने की बात कही थी. लेकिन बाद में वो भी अपने बयान से मुकर गया.
ये भी पढ़ेंःजहां हो रही है शराबबंदी की समीक्षा, वहीं बगल में बिखरी पड़ी हैं दारू की बोतलें, चखने का भी था इंतजाम
बता दें कि मंगलवार की शाम में 60 वर्षीय सुरेश राम की अचानक तबियत बिगड़ी और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई. इस घटना में मृतक के पुत्र ने शराब पीने की बात कही थी. जिसके बाद गांव में ये बात जंगल में आग की तरह फैल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी भी पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. इस संबंध में पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है.