बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, गंदगी देख कर जताई नारागी - छठ घाटों का निरीक्षण

छठ को लेकर बेगूसराय के डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न पोखरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर फैली गंदगी को देखकर नराजगी जाहिर की और नगर निगम के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को कड़े निर्देश दिए.

डीएम
डीएम

By

Published : Nov 5, 2021, 8:09 PM IST

बेगूसरायःलोक आस्था के महापर्व छठ(Mahaparv Chhath) की तैयारियां जोरों पर है. बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा (DM Arvind Kumar Verma) ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न पोखरों के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने घाटों पर छठ को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें-बिहार : दिवाली और छठ पर घर लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी

निरीक्षण के दौरान गंदगी को देखकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द छठ घाटों की सफाई की जाए. साथ ही साथ जहां भी अधिक पानी हो वहां पानी निकालने की व्यवस्था अविलंब की जाए.

देखें वीडियो

डीएम ने निर्देश दिया कि 3 फीट की गहराई के बाद सभी पोखर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए. बिजली विभाग को निर्देश देते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने छठ पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने की बात कही. साथ ही घाट पर पानी और फर्स्ट एड की सुविधा मुहैया कराने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें:छठ महापर्व: खतरनाक घाट होंगे प्रतिबंधित, सुरक्षा के लिए गोताखोरों की होगी तैनाती


गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पिछले दो साल से लोग सामूहिक रूप से घाटों पर छठ व्रत नहीं मना रहे थे. इस बार जब कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रित है, ऐसे में ज्यादातर लोग घाट पर जाकर छठ व्रत करने की सोच रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन चाहती है कि घाटों की स्थिति ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details