बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, DM ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा - पंचायत चुनाव समीक्षा

बेगूसराय में डीएम अरविंद कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. साथ ही पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए.

Begusarai
पंचायत चुनाव की समीक्षा

By

Published : Dec 23, 2020, 12:34 AM IST

बेगूसराय: साल 2021 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. मंगलवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की.

मार्च-मई में हो सकता है पंचायत चुनाव
डीएम ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की प्राप्त सूचना के अनुसार मार्च से मई 2021 के दौरान त्रि-स्तरीय पंचायतों और ग्राम कचहरियों के आम निर्वाचन कराए जाने की संभावना है. इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करना है.

डीएम ने दिए निर्देश
डीएम ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा के साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर बज्रगृह और मतगणना कक्ष को चिह्मित करने और सहायक निर्वाची पदाधिकारी के संबंध में प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत सभी अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details